54 लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश

360° Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: नामकुम प्रखंड के टाटी पूर्वी पंचायत सचिवालय में अबुआ आवास योजना का प्रखंड स्तरीय शुभ गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने 54 लाभुकों को कलश एवं अबुआ आवास का प्रतीकात्मक चाबी देकर शुभ गृह प्रवेश कराया गया। विधायक श्री कच्छप ने कहा कि झारखंड सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना धरातल पर सकार हो रही है, लाभुकों के चेहरे पर खुशी की चमक है, झारखंड सरकार लाभुको को प्रति आवास दो लाख तथा मनरेगा से 95 दिन की मजदूरी लगभग पच्चीस हजार रुपए का तीन कमरे का पक्का आवास दे रही हैं।

प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ने कहा कि सभी का सपना होता है उसका एक पक्का का घर हो अपना वह सपना आज पुरा हो रहा है,उन्होंने बताया कि नामकुम प्रखंड में कुल 341 लाभुकों का अपने-अपने पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा शुभ गृह प्रवेश कराया गया। प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप ने ग्रामीणों से अपील की वह प्रत्येक महीने की 26 तारीख को पंचायत सचिवालय आए और सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लें तथा उसका लाभ उठाएं । इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप ,उप प्रमुख वीणा देवी, पूर्व उप प्रमुख माधुरी देवी, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ,महिला प्रसार पदाधिकारी रेणु कुमारी, मुखिया कृष्णा पाहन, नूतन पाहन, पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार, अरविंद लोहारा, विधायक प्रतिनिधि माधव कच्छप, शैलेश मिश्रा, पंचायत के जन सेवक पंचायत सचिव, कंप्यूटर आॅपरेटर मुकेश कुमार महतो तथा अबुआ आवास के लाभुक उपस्थित थे।