6 अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा , स्कॉर्पियो एवं घटना में प्रयोग चाकू बरामद

360° Ek Sandesh Live

बड़कागांव : मुख्य चौक में पिछले शुक्रवार शाम 7:30 में छूरा घोप कर दो लोगों को घायल कर दिया गया था, जिसको लेकर पुलिस अपराधियों को सरगरमी से तलास कर रही थी , जिसमे घटना के 24 घंटे के अन्दर पुलिस ने 6 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि प्राथमिक अभियुक्त राजा यादव पिता विमल यादव साकिन सिद्धराव थाना चौपारण ,राहुल कुमार उर्फ रोहित पिता अर्जुन यादव साकिन सिंघानी थाना मुफस्सिल ,गोल्डन यादव पिता नेमन गोप साकिन पसई थाना कटकमदाग ,शिवम कुमार पिता प्रदीप कुमार यादव साकिन कुसुमभा थाना कटकमदाग, रिशु कुमार पिता हेमराज शाह साकिन कूद थाना कटकमदाग, विक्रम कुमार यादव पिता विशेश्वर गोप कुसुमभा थाना कटकमदाग सभी जिला हजारीबाग को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयोग किए गए काला रंग का स्कॉर्पियो एवं छुरेबाजी में प्रयोग किया गया चाकू भी पुलिस ने बरामद कीया है । ज्ञात हो की बड़कागांव मुख्य चौक पर 27 फरवरी देर शाम को आरोपियों ने बड़कागांव प्रखंड के पिपराडीह गांव निवासी ललन यादव और चंदन यादव के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। चाकू मारने के पश्चात आरोपी स्कॉर्पियो पर सवार होकर फरार हो गए थे। घटना के पश्चात बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक के नेतृत्व में सघन छापेमारी कर पुलिस ने महज 24 घंटा के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दीया है ।