360° Crime Ek Sandesh Live

उपद्रवियों की गिरफ्तारी को लेकर टंडवा रहा बंद

कुमार कुलदीप
टंडवा (चतरा): टंडवा के सुप्रसिद्ध चुंदरु धाम मन्दिर परिसर स्थित हनुमान जी की प्रतिमा के ऊपर अज्ञात उपद्रवियों ने जूता का माला पहना कर हिंदू धर्म को किया अपमानित। इस मामले को लेकर टंडवा के सनातन स्वालंबियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। उक्त मामला 25 सितंबर दिन सोमवार का बताया जा रहा है। जिसको लेकर सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशुन कुमार दास ने 24 घंटे के अंदर ऐसे कुकृत्या करने वाले उपद्रवियों को टंडवा प्रशासन से गिरफ्तारी की मांग किया था और आगे कहा था कि गिरफ्तारी नहीं होती है तो 24 घंटे के बाद पूरा टंडवा को बंद किया जाएगा। 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर मंगलवार को पूरा टंडवा बंदी रहा। इस बंदी को लेकर व्यापार कर रहे सभी व्यवसाययों ने सभी अपनी-अपनी दुकान बंद रखा।आपको बताते चले की गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर चुंदरु धाम में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव पूजा का आयोजन किया जाता है जिसको लेकर इस मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करने वा मेला देखने के लिए प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में विभिन्न समुदायों के लोग पहुंचते हैं। टंडवा के सभी व्यवसाईयों ने इस बंदी का जोरदार समर्थन किया। विरोध में ग्रामीणों ने घटना में शामिल अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज टंडवा के लोगो में काफी उबाल देखने को मिला।विधायक श्री दास ने दूरभाष पर कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाय कम है उन्होंने कहा यह कार्य निश्चित ही विकृत मानसिकता वाले लोगो ने किया है। इस बंदी का बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद ने भी समर्थन किया है। इस बंदी में पूरा टंडवा में सन्नाटा पसरा था।