63 वर्षीय वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हत्या

Crime Ek Sandesh Live

SADDAM HUSAIN

शिकारीपाड़ा/दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में आजकल हत्या एवं हत्यारों की बहार आई हुई है। आए दिन थाना  के किसी न किसी क्षेत्र में हत्या की वारदात हो रही है, हालांकि पुलिस के त्वरित कार्रवाई से मामलों का उद्वेदन हो जा रहा है परंतु इन घटनाओं से कहीं ना कहीं ऐसा प्रतीत होता है कि लोगों में आपसी भाईचारा, पारिवारिक संबंध, प्रेम और समझ की मात्रा में कमी आई है। मौजूदा घटनाक्रम थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव के बगल स्थित कराम टोला का है जहां बृहस्पतिवार की रात्रि सुमिधन हांसदा अपने घर पर सोई हुई थी। रात्रि में ही किसी अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लकड़ा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका ए वारदात का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टिया हत्या किसी धारदार हथियार से होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि घटना के कारणों एवं अपराधी का अभी पता नहीं चला है और अपराधी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Spread the love