63वीं सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

360° Ek Sandesh Live Sports

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड के +2 हाई स्कूल के मैदान में शुक्रवार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार एवं झारखंड शिक्षा परियोजना चतरा के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी 63वीं अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास उपस्थित हुए तथा फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात उन्होंने खेल प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उन्हें प्रोत्साहित किया और खेल का शुभारंभ फुटबॉल को कीक मार कर किया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय के अंडर 15 तथा अंडर 17 वर्ष के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। कड़ी धूप के बाबजूद खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। अंडर 17 वर्ग में खेले गए फुटबॉल मैच में +2उच्च विद्यालय प्रतापपुर विजेता टीम घोषित किया गया जिसे ट्रॉफी मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया वहीं दूसरी ओर उपविजेता टीम के रूप में उत्क्रमित उच्च विद्यालय टंडवा को भी ट्रॉफी मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। 15 वर्षीय बालक वर्ग से उत्क्रमित उच्च विद्यालय गेरुआ के बच्चों ने विजेता टीम के रूप में ट्रॉफी शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया वहीं बालिका ग्रुप की ओर से प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल प्रतापपुर की बच्चियों ने भी अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल की और उन्हें भी ट्रॉफी मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन करते हुए पुरस्कृत किया गया। इस मैच में उपविजेता टीम रहे कस्तूरबा बालिका विद्यालय को पुरस्कार मेडल आदि देकर उत्साह वर्धन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में प्रखंड के कई विद्यालयों ने भाग लिया जिसमे परियोजना बालिका उच्च विद्यालय प्रतापपुर, कस्तूरबा बालिका विद्यालय प्रतापपुर तथा जनता उच्च विद्यालय मथुरापुर के अध्यनरत बालिकाओं ने इस फुटबॉल मैच में भाग लिया वहीं उत्क्रमित हाई स्कूल गेरुआ, उत्क्रमित हाई स्कूल टंडवा, उत्क्रमित हाई स्कूल कौरा, उत्क्रमित हाई स्कूल चरखा खुर्द, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोगियारा और उत्क्रमित हाई स्कूल महकमपुर से छात्रों ने फुटबॉल मैच में भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों के गिरने आदि से चोट लगने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मी विभिन्न तरह के दवाइयां तथा मलहम एवं फर्स्ट एड की सुविधा के साथ स्टाल लगा रखे थे तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए मुस्तैद दिखे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ अजय कुमार दास सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों में परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य सर्वेश सिंह, सभी बीआरसी सीआरपी, बीआरसी अकाउंटेंट पंकज कुमार गुप्ता यूएचएस महकमपुर के शिक्षक विशाल पांडेय राजकुमार शुक्ला ,सुरेंद्र कुमार सुधीर कुमार गेठे, विकास कुमार कमलेश पासवान ,पार्वती तिर्की, धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा तथा स्वास्थ्य कर्मी के रूप में राकेश कुमार, सुमित्रा कुमारी और रमिता कुमार उपस्थित थे।