Reporting by Ravindara
कांके। गुरुवार को महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम रेन्डो पतरातू पंचायत चुट्टू कांके रांची में 6th महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल चैंपियन ट्रॉफी 2026 को लेकर बैठक किया गया।जिसका अध्यक्षता कांके प्रमुख श्री सोमनाथ मुंडा के द्वारा किया गया। जिसमें सफल आयोजन की चर्चा किया गया ।जो दिनांक 6 फ़रवरी को उद्धघाटन एवं 14 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से संजय महतो जिला परिषद सदस्य कांके पूर्वी,मदन महतो पंचायत समिति सदस्य नेवरी,इम्तियाज अंसारी, संजय मुंडा आयोजन समिति के अध्यक्ष, हाजी हयात अंसारी,संदीप कुमार,राधा मुंडा,देवचंद मुंडा, भक्तु उरांव, श्याम उरांव, फरीद खान,रंजन लकड़ा,अजय महतो, प्रकाश उरांव, जुगेश मुंडा,प्रभात करमाली, एवं अन्य लोग उपस्थित हुए।।
प्रवेश शुल्क -21000/रुपये
प्रथम पुरस्कार-300000/रुपये एवं बड़ा ट्रॉफी
द्वितीय पुरस्कार-200000/रुपये एवं छोटा ट्रॉफी।
तृतीय पुरस्कार -50000/रुपये।
चतुर्थ पुरस्कार -50000/रुपये।
प्रत्येक मैच में मैन ऑफ दी मैच।
मैन ऑफ दी सीरीज मोटरसाइकिल दिया जाएगा।।
प्रवेश की अंतिम तिथि-25 जनवरी।
प्रत्येक मैच में 3 विदेसी खिलाडी खेल सकते हैं।
इस टूर्नामेंट में झारखंड सहित दूसरे राज्य के टीम भी भाग ले रही है
