70 लाख रूपये के अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: बेड़ो थाने की पुलिस ने अवैध शराब के तस्कारी करने वाले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये भारा मात्रा में अवैध शराब (831)कार्टून बरामद किया है। अवैध शराब के साथ अर्जुन सिंह और जगदीश कुमार
नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गुमला की ओर से एक 14 चक्का ट्रक रजिस्टेशन न०यूपी 63 एटी-6332 में अवैध शराब लोड कर रांची की ओर आ रही है।
सूचना के आधार पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी गई।
वरीय पुलिस के निर्देशानुसार बेड़ों डीएसपी प्रकाश राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये असरो भारत पेट्रोल पम्प के पास एनएच-43 गुमला रांची मेन रोड पर बैरिकेटिंग लगाकर वाहन चेकिंग लगाया गया। चेकिंग के दौरान एक 14 चक्का ट्रक को सशस्त्र बल के सहयोग से रोका लिया गया। ट्रक के चालक एवं खलासी से पुछा गया ट्रक में क्या है। तो उन्होने ने अनभिन्ता जाहिर की।
इसके बाद चालक से ट्रक खोलकर सामान दिखाने को कहा गया तो चालक के द्वारा बताया कि ट्रक में विदेशी शराब भरा हुआ है, जिसे प्लास्टिक के बोरे में रुई से छिपाकर रखा हुआ है।
इस संबंध में चालक एवं खलासी से वैध कागजात की मांगे गये। तो कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया। ट्रक का चालक ने अपना नाम अर्जुन सिंह उर्फ अर्जुन चौधरी एवं खलासी का नाम जगदीश कुमार बताया।

पूछताछ में उन्होने कि बताया कि मोबाईल नम्बर 9351128520 पर मो० नं० 8302999260 से फोन आया कि कैम्पी रोड पानीपत ब्रिज के पास ट्रक रजि० नं०-यूपी 63 एटी-6332 जिसमें अवैध विदेशी शराब लदा हुआ है। ट्रक को झारखण्ड रांची पार करके हजारीबाग जाने वाले रोड में किसी ढाबे पर रोक निर्देश दिया गया था।वहां से पटना (बिहार) में सप्लाई करना था।
उन्होने बताया कि मोबाईल नं० 8302999260 के व्यक्ति के द्वारा फोन पर रास्ता और लोकेशन बताया जा रहा था, और पुलिस और सेल्स टैक्स आॅफिसर द्वारा रास्ते में चेकिंग से संबंधित जानकारी दे रहा था।