71 वें वन्यजीव सप्ताह में पशुचिकित्सा महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम चला

360° Agriculture Ek Sandesh Live


पशुचिकित्सक विद्यार्थियों ने वॉकाथॉन में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई


रांची : बीएयू के रांची पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रविवार को सुबह 71वें वन्यजीव सप्ताह वॉकाथॉन में भाग लिया। इसका आयोजन झारखंड राज्य सरकार के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा किया गया था। अक्टूबर का पहला सप्ताह पूरे भारत में वन्यजीव सप्ताह के रूप में मनाया जाता है, जो वन्यजीव संरक्षण और जैव विविधता की सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करता है, लोगों में इस विषय के प्रति जागरूकता बढ़ाता है और वन्यजीव संरक्षण में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करता है। रांची पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय के कुल 50 छात्र-छात्राओं ने 10 किमी वॉकाथॉन में हिस्सा लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ अबसार अहमद भी मौजूद रहे और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि वॉकाथॉन वन भवन, डोरण्डा से प्रारम्भ होकर कडरू, अरगोड़ा चौक, डिबडीह ओवरब्रिज, डीपीएस चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक होते हुए वापस वन भवन, डोरण्डा लौटा। वॉकाथॉन का आयोजन हर कदम मायने रखता है वन्यजीव बचाएँ, पृथ्वी बचाएँ’ थीम के अंतर्गत किया गया, जो दशार्ता है कि वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम ने प्रतिभागियों और स्थानीय समुदाय में प्राकृतिक आवासों की सुरक्षा और विभिन्न प्रजातियों के संरक्षण की आवश्यकता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफलता प्राप्त की।

Spread the love