76 वें वन महोत्सव कार्यक्रम 2025 का हुआ आयोजन

360° Agriculture Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

लातेहार: वन प्रमंडल एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वावधान में वन प्रमण्डल लातेहार के अन्तर्गत वन प्रक्षेत्र, लातेहार के द्वारा रा० +2 उच्च विद्यालय पाण्डेयपुरा में 76 वें वन महोत्सव कार्यक्रम – 2025 का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लातेहार विधायक प्रकाश राम , वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल , उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद , जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी , जनप्रतिनिधियों , गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री राम ने कहा कि वन महोत्सव केवल एक प्रतीकात्मक आयोजन नहीं है बल्कि , यह प्रकृति से जुड़ाव , जलवायु संतुलन और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है उन्होनें अधिक से अधिक लोगों से वृक्षारोपण में भागीदारी करने का आह्वान किया है।
मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है हर व्यक्ति को हर वर्ष  कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिये और उसका संरक्षण भी करना चाहिये तभी इस अभियान की सार्थकता सिद्ध होगा।
इस मौके पर वरीय पदाधिकारियों , जिला परिषद सदस्य , वन विभाग के कर्मियों , स्कूली छात्र-छात्राओं , जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही।