भारत में कोरोना एक बार फिर धीरे-धीरे अपना पैर पसारने में कामयाब हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 7633 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में मरने वालों की संख्या 11 है. इसके अलावा 6702 लोगों ने कोरोना को मात दिया और घर वापस लौटे.
61 हजार से ज्यादा लोगों का हो रहा है इलाज
बता दें कि पूरे देश फिलहाल 61233 मरीज कोरोना का इलाज करा रहे हैं. ये आंकड़े दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की जरुरत है. वहीं, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,48,34,859 हो गई है.
मौत का आंकड़ा हुआ 11
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. केरल और दिल्ली में चार-चार लोगों ने दम तोड़ा है. वहीं, कर्नाटक, हरियाणा और पंजाब में एक-एक लोगों की जान गई है.
17 अप्रैल को 29 लोगों ने तोड़ा था दम
वहीं, अगर बीते कल की करें तो 17 अप्रैल को कुल 29 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवाईं थी. 17 अप्रैल को झारखंड के भी एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ा था.