NUTAN
लोहरदगाः झारखंड आंदोलनकारी महासभा लोहरदगा जिला समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार भगत, कार्यकारी अध्यक्ष अमर किन्डो और सचिव विशेषण भगत, उपाध्यक्ष उषा रानी व कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार ठाकुर ने 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर एक संयुक्त प्रेस बयान जारी किया है। नेताओं ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 15 अगस्त को समय 8:30 बजे झारखंड आंदोलनकारी महासभा लोहरदगा जिला समिति के तत्वावधान में ब्लॉक मोड़ के समीप नीरू शांति भगत के आवासीय परिसर में झण्डोत्तोलन कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम में झारखंड आंदोलनकारी सह पूर्व विधायक स्व. कमल किशोर की धर्म पत्नी केन्द्रीय उपाध्यक्ष नीरू शांति भगत के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। इस अवसर पर केन्द्रीय व जिला समिति के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्य शामिल होंगे। नेताओं ने सभी झारखण्ड आंदोलनकारियों से अनुरोध किया है कि झंडोत्तोलन कार्यक्रम में ससमय उपस्थिति होकर कार्यक्रम को सफल बनायें। कार्यकारी अध्यक्ष अमर किन्डो कहा कि झंडोत्तोलन के तुरंत बाद बीएस कॉलेज लोहरदगा स्थित स्टेडियम में सुबह 8.50 बजे से जिला स्तरीय मुख्य समारोह में पहुंच जाना है। सभी आंदोलनकारियों को समारोह में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित किया गया है। अत: सभी आंदोलनकारी 9:50 बजे तक स्टेडियम में उपस्थिति रहेंगे। इस शुभ अवसर पर 40 झारखण्ड आंदोलनकारियों को मुख्य अतिथि माननीया मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की (कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखण्ड सरकार) के कर कमलो से प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा।