8 मई को ऐतिहासिक होगा इंटक का महाधिवेशन: धीरज प्रसाद साहू

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लोहरदगा: शुक्रवार को झारखण्ड कांग्रेस के कद्दावर नेता सह छोटानागपुर बक्साईड एण्ड कोल वर्कर्स यूनियन के महासचिव पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने आगामी 8 मई 2025 को किस्को मिडिल स्कूल मैदान में होने वाले इंटक के महाधिवेशन को सफल बनाने के लिए दौरा तेज कर दिया है, श्री साहू ने कहा है कि छोटानागपुर प्रमंडल के सभी मजदूर भाइयों, बहनों का महाजुटान आगामी 8 मई को किस्को मिडिल स्कूल मैदान में होगा जिसमें लगभग 30 से 40 हजार की संख्या में हमारे मजदूर भाई, बहन अपनी हक की आवाज को बुलंद करने के लिए एकत्रित होंगे, उन्होंने कहा कि मजदूर देश की ताकत है,मेरे रहते मजदूरों के साथ कभी अन्याय नही होगाl

इस महाधिवेशन झारखंड प्रदेश के टॉप सुपरस्टार नितेश कच्छप, पवन राय हुलास महतो, चिंता देवी, सुमन गुप्ता, बसीर अंसारी एवं कयूम अब्बास आदि कलाकारों के द्वारा शानदार नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा, श्री साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि इंटक के महाधिवेशन कार्यक्रम में झारखण्ड सरकार के कई मंत्री, विधायक एवं सांसद भी उपस्थित रहेंगे, इसलिए उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की जानकारी लेते हुए कई आवश्यक निर्देश भी दिए l इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जयशवाल,किस्को बीस सूत्री के अध्यक्ष शामुल अंसारी, हातिम अंसारी,युवा नेता निश्चय वर्मा, रौनक इक़बाल, अंसार अंसारी, एवं कई कार्यकर्तागण उपस्थित थे l