Kamesh Thakur
रांची: नामकुम थाना की पुािलस ने रामपुर चौक के रिंग रोड़ पंजाबी होटल के पास से एक कंटेनर से 80 बोरा डोडा बरामद किया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक हरियाना नंबर के कंटेनर 12 चक्का गाड़ी पर भारी मात्रा में डोडा को रांची से बाहर ले जाया जा रहा है। नामकुम थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर रामपुर के पास रिंग रोड़ में वाहन जांच शुरू किया। वाहन जांच के दौरान एक 12 चक्का कंटेनर को रोकने का इशारा किया। गाड़ी के चालक ने पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने जब गाड़ी की जांच करने के दौरान 80 बोरा में डोडा बरामद किया। जिसका बाजार मूल्य सात-आठ करोड़ बताया जा रहा है।