88वां त्रिमूर्ति शिव ध्वजारोहण पखवाड़ा अंतर्गत ढेंग बीके पाठशाला में पांचवा शिव ध्वजारोहण

360° Ek Sandesh Live

अशोक वर्मा
बैरगनिया : ढेंग में विगत पांच वर्षों से संचालित ब्रह्माकुमारी पाठशाला में 88वां शिव ध्वजारोहण हुआ। बैरगनिया सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगी बी के निर्मला दीदी ने झंडा फहराया एवं झंडे के नीचे उपस्थित सभी भाई बहनों से श्रेष्ठ संकल्प कराया। उन्होंने संकल्प में सभी को हाथ आगे करवाकर संकल्प कराया जिसमे कहा गया कि परमात्मा के श्रीमद् पर चलेंगे, कोई भी गलत कार्य नहीं करेंगे ,किसी तरह का व्यसन नहीं लेंगे ,ना किसी को दुख देंगे ना किसी से दुख लेंगे ,सभी के प्रति शुभ भावना एवं शुभकामना का संकल्प रखेंगे । संबोधन के दौरान उन्होंने शिव जयंती के आध्यात्मिक रहस्य प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की भूमि अविनाशी है और इस भूमि पर प्रत्येक 5000 वर्ष के अंतराल पर परमपिता परमात्मा शिव बाबा अवतरित होकर पापाचार, अत्याचार और अनाचार को समाप्त कर पवित्र दुनिया का निर्माण करते हैं। वर्तमान समय यह कार्य विगत 88 वर्षों से चल रहा है और जो अब समापन की ओर है।नई स्वर्णिम दुनिया शीघ्र ही आरंभ होने जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी अंतिम समय में सभी के लिए अवसर है परमात्मा से निकट का संबंध जोड़कर हुए अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं। उक्त अवसर पर उपस्थित रहने वालों में पाठशाला की निमित्त बीके सरस्वती माता ,बीके मंजू माता, बीके रामती ,बीके विद्यायापति माता, देवेंद्र भाई एवं बैरगनिया सेवा केंद्र से पधारी बीके कलावती माता, बीके इंदिरा माताजी, बीके शोभा माता जी,बी के कुसुम माता आदि के अलावा बी के धर्मेंद्र भाई, बीके प्रमोद भाई आदि थे । झंडो तोलन के बाद बृहद पैमाने पर ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया।