sunil verma
रांची : बॉलीवुड फिल्म मिर्ग को लेकर रांची के अमेटी यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया, जिसमें अभिनेता अनूप सोनी, एक्टर और प्रोड्यूसर श्वेताभ सिंह, डायरेक्टर तरुण शर्मा और प्रोड्यूसर ऋषि आनंद ने छात्रों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर अभिनेता अनूप सोनी ने कहा कि इस फिल्म के हर एक किरदार की अपनी एक कहानी है उन्होंने कहा ये हमने नहीं सोचा था कि इस फिल्म को थिएटर में रिलीज करेंगे, पर आज हमें मौका मिला है कि आज हम इस फिल्म को थिएटर मे रिलीज कर पा रहे हैं। किसी भी फिल्म को बड़े परदे पर देखने का एक मजा ही अलग होता है। हम कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक रूटीन फिल्म नहीं है, क्योंकि इस में गाने नही है। मगर उसकी कमी आपको फिल्म में महसूस नहीं होगी, क्योंकि फिल्म एक अलग तरह की कहानी कहती है। एक्टर और प्रोड्यूसर श्वेताभ सिंह ने कहा कि मैं बिहार से हूं। आॅल बिहार के धुरंधर आर्टिस्ट फिल्म इंडस्ट्री में गए हैं और उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। हमेशा बिहार, झारखंड और पूर्वांचल ने उन आर्टिस्ट और उनके सिनेमा को बहुत सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि बिहारी होने के नाते मैंने अपना काम कर दिया है और फिल्म को लेकर आप सब के सामने आया हूं। अब फिल्म को सक्सेसफुल बनाना आपलोगों का काम है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरे झारखंड, बिहार और पूर्वांचल के सपोर्ट की जरूरत है। तभी आपके स्टेट का नाम होगा। उन्होंने कहा कि आज के जमाने में यह एक बिल्कुल क्लीन फिल्म है, यह आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं, यह बहुत मजेदार फिल्म है। जिसमे आपको कुछ नया दिखेगा और आपलोगों को बहुत मजेदार अनुभव प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि 9 फरवरी को सिनेमा घर में आप सभी का इंतजार रहेगा। फिल्म के निर्देशक तरुण शर्मा ने कहा कि यह फिल्म आपको सीधा कनेक्ट करेगी। उन्होंने कहा कि मिर्ग जिंदगी के अलग अलग स्टेज की कहानी है। उन्होंने बताया की बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सतीश कौशिक जो अब हमारे बीच नही है वो भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 9 फरवरी को रिलीज हो रही है तो आप ज्यादा से ज्यादा लोग थिएटर में जाकर इस फिल्म को देखे। यह फिल्म कहीं न कहीं आपकी जिंदगी से बीते हुए लम्हों की यादें ताजा कर देगी और आप इस का भरपूर आनंद ले सकेंगे। 9 फरवरी को पूरे भारत में रिलीज हो रही हिंदी फिल्म मिर्ग की स्टार कास्ट सोमवार को रांची के एमिटी यूनिवर्सिटी पहुंची। जहां फिल्म के अभिनेता अनूप सोनी, अभिनेता व निमार्ता श्वेताभ सिंह, निर्देशक तरुण शर्मा और निमार्ता ऋषि आनंद ने विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के बीच फिल्म को लेकर संवाद किया। विश्वविद्यालय में सभी कलाकारों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।