IPL 2023 के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी, कई नए नामों को मिली जगह

Sports

आईपीएल-2023 का सबको बेसब्री से इंतजार है. क्रिकेट के महाकुंभ का महामुकाबला 31 मार्च से शुरू होगा. मैच में खिलाड़ियों की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तो फैंस को खुश करती ही है. साथ में कमेंट्री किसी भी मैच को और ज्यादा रोमांचित करती है. इसलिए मैच में खिलाड़ियों के साथ-साथ अच्छी कमेंट्री भी काफी मायने रखती हैं. इसी बीच आईपीएल-2023 के लिए हिंदी और इंग्लिश के कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में कई नए चेहरों को जगह दी गई है.

यूसुफ पठान को मिला मौका  

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के भाई और धाकड़ बल्लेबाज यूसुफ पठान को भी इस बार कमेंट्री में जगह मिली है. बता दें कि यूसुफ अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थें. लेकिन कमेंट्री में ये उनका नया अनुभव होने वाला है.

हिंदी कमेंटेटर्स की लिस्ट

वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मिताली राज, मोहम्मद कैफ, संजय मांजरेकर, इमरान ताहिर, दीपदास गुप्ता, अजय मेहरा, पदमजीत सहरावत और जतिन सप्रू शामिल रहेंगे.

इंग्लिश कमेंटेटर्स की लिस्ट

सुनील गावस्कर, जैक कैलिस, मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन, आरोन फिंच, टॉम मूडी, पॉल कॉलिंगवुड, डेनियल विटोरी, डेनियल मॉरिसन और डेविड हसी शामिल रहेंगे.

अहमदाबाद में होगा पहला मुकाबला

आईपीएल-2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा. वहीं, इस सीजन का पहला मैच धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमादाबाद में खेला जाएगा. फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है. धोनी के फैंस उन्हें जल्द से जल्द मैदान में देखना चाहते हैं. बता दें कि साल 2022 का खिताब गुजरात ने हार्दिक की कप्तानी में जीता था.

 

 

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *