भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने सांसद संजय सेठ को ज्ञापन सौंपा

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandeshlive Desk

पिपरवार : भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से रांची सांसद संजय सेठ को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा नेता राजू गुप्ता ने कहा कि राय स्टेशन राजस्व देने के मामले में देश का पहला स्टेशन है, जहां से रेलवे को प्रत्येक वर्ष अरबों रुपए का मुनाफा अर्जित करती है, लेकिन यहां के लोगों को हमेशा उपेक्षित किया जाता है राय स्टेशन में हमेशा तीन-चार कोयला रैक लगा रहता है जिसके कारण यात्रियों को ट्रेन के नीचे से गुजर के स्टेशन पहुंचना पड़ता है जिसके कारण बार-बार दुर्घटना होते रहती है। कोरोना काल के समय जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन जो राय स्टेशन में रुकती थी उसे बंद कर दी गया था उसे फिर से चालू करने की जरूरत है। ज्ञापन सौंपने वालों में सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो, खलारी उप प्रमुख सुमन देवी, राय पंचायत मुखिया शीला देवी, विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह, प्रीतम साहू,रितेश केसरी, आनंद सिंह, राजू गुप्ता, गणेश कुमार महतो, रामेश्वर महतो, दिनेश्वर सोनी, दिलेश्वर महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे।