Eksandeshlive Desk
गुमला/चैनपुर: चैनपुर पुलिस ने कई कांडो में फरार चल रहे प्राथमिक अभियुक्त वकील खान पिता यासीन खान ग्राम चैनपुर आजाद बस्ती के घर पर ग्रामीणों की उपस्थिति में ढोल नगाड़ा बजाते हुए उसके घर में इश्तेहार चिपकाया और उनके परिजनों से उसे पुलिस या कोर्ट के समक्ष एक महिना के अंदर सरेंडर करने की अपील की। वहीं ग्रामीणों से भी पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि आप सभी उसे जागरूक करते हुए सरेंडर करने को कहें। इधर थाना प्रभारी ने बताया कि माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सिविल कोर्ट गुमला से निर्गत इश्तेहार को अभियुक्त के घर में चिपकाया गया है। और ग्रामीणों तथा उसके परिजनों से उसे मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की गई है वहीं अगर तय समय पर उनके द्वारा सरेंडर नहीं किया जाता है। तो उनके घर की कुर्की जप्त की जाएगी।