भारत सहित कई अन्य देशों में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम “पबजी” को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पबजी हर साल की तरह इस साल भी अपनी एनिवर्सरी पर प्लेयर्स के लिए नया तोहफा लेकर आई है. बता दें कि पबजी अपनी पांचवी एनिवर्सरी में तोहफे के रूप में बुगाटी कार बेटलग्राउंड में उतार दी है. हांलाकि, प्लेयर्स को इसकी जानकारी एनिमेशन एड के माध्यम से दी जा रही थी. गुगल प्ले स्टोर ऐप पर पबजी के 4.40 करोड़ यूजर्स हैं.
क्या है खास ?
15 मार्च को करीब 3 बजकर 45 मिनट में पबजी मोबाइल ने ऑफिशियल अकाउंट से एक ट्वीट किया. ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी गई कि 17 मार्च को आपके हाथ एक मास्टर पीस आ रहा है”, साथ में चमकता-दमकता शानदार एनिमेटेड बुकाटी कार की तस्वीर डाल कर प्लेयर्स का इंतजार और उत्तेजना दोगुनी कर दी. प्लेयर्स को इंतजार था तो बस 17 मार्च का.
बुगाटी वेरॉन ही क्यों ?
बता दें “बुगाटी वेरॉन” कार 2005 में लॉन्च हुई थी, जो गुण से भरपूर एक सुपर कार है. कहा जा रहा है , पबजी से बुगाटी वेरॉन ने साझेदारी की है. पर इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. जबकि पबजी में इस कार को लाने का मकसद ये भी बताया जा रहा है लोग पहले इस कार को जान पहचान लें, और इस साल के अंत में कंपनी इसे भारत में लॉन्च कर सकती है.
बुगाटी वेरॉन क्यों है खास ?
बता दें कि असल जिंदगी में अगर आप ये कार भारत में लेंगे तो बुगाटी वेरॉन की कीमत 11.21 करोड़ से लेकर 41 करोड़ तक जा सकती है. फिलहाल इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है.
पबजी प्लेयर्स को क्यों नहीं मिला बुगाटी कार
पबजी मोबाइल की ट्वीट के अनुसार सभी प्लेयर्स को बुगाटी कार की अपडेट 17 मार्च को ही मिल जानी चाहिए थी. लेकिन 17 मार्च बीत जाने के बाद भी कई प्लेयर्स को ऐप में ये अपडेट नहीं मिला है. वहीं कुछ प्लेयर्स का कहना है कि उनके गेम में अभी तक ये कार नहीं मिला है. बता दें कि पबजी मोबाइल ऑफिसियल एकाउंट से ट्वीट कर साफ – साफ लिखा था कि बुगाटी पबजी के 2.5 वर्जन के साथ आ रहा है अर्थात बुगाटी के लिए आपको अपना पबजी ऐप को अपडेट करना होगा.
भारत सहित कई अन्य देशों में पबजी बैन होने की अनोखी और दिलचस्प कहानियां
पबजी भारत, नेपाल, इराक, इंडोनेशिया, जॉर्डन जैसे कई देशों में बैन किया गया था. बैन होने के कई किस्से है, कहीं ये कहकर बैन किया गया कि यह गेम बच्चों को चोरी करना सिखा रहा है, तो कहीं कहा गया गेम बच्चों की पढ़ाई को बाधित कर रहा है, तो कहीं ये कहकर बैन किया गया कि बच्चे इससे मारपीट करना सिख रहे हैं. “भारत में बैन होने का कारण बहुत रोचक था बताया गया था कि “भारत के लोगों की निजी बातचीत, निजी दस्तावेजों जैसे कई निजी जानकारियों को भारत से बाहर भेजा जा रहा है.”
इस सब के बीच 06 जुलाई 2020 को “पवन कामवोज” ट्वीटर पर ट्वीट के साथ पेपर कटिंग लगाकर लिखते है “ पबजी खेलने से रोका तो पिता को तलवार से काटा” ऐसे कई दिल को देहला देने वाली खबर लगातार सामने आती रही और कई वाद-विवादों के बाद भी यह बच्चों और युवाओं के बीच एक बड़ा मनोरंजन का साधन बना रहा.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार, रांची