झारखंड के युवा खिलाड़ियों की आईपीएल में बल्ले बल्ले

360° Ek Sandesh Live Sports

कुशाग्र, सुशांत और रोबिन मिंज पर लगी करोड़ों की बोली

रंजीत कुमार

रांची: आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में झारखंड के दो युवा खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा का इनाम मिला है. विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल की टीम 7.2 करोड़ में खरीदा है, जबकि बाए हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा को गुजरात टाइटंस ने 2.2 करोड़ में खरीदा है.
दोनो खिलाड़ी इंडिया की अंडर 19 टीम का हिस्सा रह चुके है और जूनियर लेवल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है. कुमार कुशाग्र की बात की जाए तो उनका बेस प्राइस महज 20 लाख था, लेकिन दिल्ली की टीम मैनेजमेंट में शामिल भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उनसे खासा प्रभावित दिखे. विकेटकीपिंग के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी में दक्ष होने का कुशाग्र को फायदा मिला. आईपीएल में झारखंड के साथ पूरे देश की नजर उनपर रहेगी.

वहीं 22 वर्षीय सुशांत मिश्रा बाए हाथ से 140 किलोमीटर से अधिक गति से गेंद फेक सकते है. साथ ही उनमें दोनो तरफ गेंद को स्विंग कराने की भी क्षमता है. सुशांत भारत की अंडर 19 टीम के प्रमुख गेंदबाज की भूमिका निभा चुके है. उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट का भले ज्यादा अनुभव नहीं है. लेकिन आईपीएल में विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के साथ खेल कर उनके खेल में और भी निखार आएगा. अंडर 19 क्रिकेट में सुशांत वर्तमान में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की भी कोचिंग में खेल चुके है.

वही युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन मिंज को गुजरात टाइटन ने 3.6 करोड़ में खरीदा. धोनी को आदर्श मानने वाले रोबिन ने अभी तक प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है. रोबिन झारखंड के गुमला जिले के रहने वाले है और अपने हार्ड हिटिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है.