अल्लू अर्जुन अपने बर्थडे के दिन फिल्म, पुष्पा 2 : द रूल (Pushpa 2: The Rule) का टीजर आउट करने वाले हैं. बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ जबरदस्त तरीके से हिट हुई थी, लोगों ने इस फिल्म की खूब प्रशंसा और तारीफ की थी. इस फिल्म के दूसरे पार्ट का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस दिन होगा टीजर आउट
साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन अपने स्पेशल डे (8TH APRIL) यानी अपने बर्थडे पर, पुष्पा-2 मूवी का टीजर रिलीज करेंगे. बता दें कि इस फिल्म के मेकर्स 3 मिनट का एक्शन पैक्ड टीजर बर्थडे पर रिलीज करने वाले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस फिल्म की एक्शन सीक्वेंस बेंगलुरू में शूट की गई है.
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का जलवा
अगर बात करें ‘पुष्पा: द राइज’ की तो उसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को खुब सराहा गया था. एक बार फिर इन दोनों की जोड़ी पुष्पा-2 में नजर आने वाली है. अगर बात करें पुष्पा मूवी के गाने की तो इस मूवी का हर एक गाना सुपरहिट रहा है, चाहे व श्रीवल्ली हो या वो अंटावा गाना हो. इस गाने के साथ-साथ इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. बता दें पुष्पा-2 मूवी के सीक्वल के लिए मेकर्स जी-जान लगाकर मेहनत कर रहे हैं. इस मूवी के निर्देशक सुकुमार हैं, जिन्होंने इस मूवी की टीजर के फाअनल कट को ओके कर दिया है. बता दें अल्लू अर्जुन के 41वें जन्मदिन के मौके पर ये टीजर रिलीज़ किया जाएगा.
‘पुष्पा-2’ स्टारकास्ट
‘पुष्पा-2’ में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना फिर से लीड रोल में नजर आएंगे और फिर से श्रीवल्ली गाने में ओरिजनल कैरेक्टर को निभाएंगे. वहीं, नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर फहद फासिल भी फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगें.