Eksandeshlive Desk
साहेबगंज : जिले में खेल के विकास को लेकर उपायुक्त श्री रामनिवास यादव के कार्यालय कक्ष में जिला खेल संचालन समिति की बैठक हुई जिसमें जिले में विभिन्न प्रखंडो में *आवासीय एवम डे बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र (एथलेटिक्स,फुटबॉल, वॉलीबाल, कबड्डी,बैडमिंटन, वूशु, तीरंदाजी इत्यादि) खोलने का निर्णय लिया गया।
वहीं सिदो कान्हु स्टेडियम, साहेबगंज में संचालित बालक आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र में 25 खिलाड़ियों को बढ़ाकर 40 करने का निर्णय लिया गया साथ ही प्रशिक्षण में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराए जाने ,सिदो कान्हु स्टेडियम,साहेबगंज के निकट निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम का नाम स्वतंत्रता सेनानी फूलो-झानों रखने समेत विभिन्न बिंदुओं पर निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला खेल पदाधिकारी राजेश चौधरी,+ 2 उच्च विद्यालय सकरीगली के प्राचार्य राजेश कुमार,जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव, जिला टूरिज्म स्पेसलिस्ट गौरव प्रिदर्शी,आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के कोच योगेश प्रसाद,डे बोर्डिंग बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के कोच अशोक कुमार साहनी ,जिला खेल कार्यालय कर्मी हेमंत भगत , सुरेंद्र कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।