खुलासा: चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live States

बंद घरों का ताला तोड़कर करते थे चोरी


Kamesh Thakur

रांची: पिठौरिया थाना पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए एक गिरोह के पांच चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों में मो फैजान आलम, मो साद, मोहित कुमार राम, पकंज इन्दुआर और शेख अनवर शामिल है। इनके पास से एक आई 20 कार, एक लैपटॉप, एक प्लसर एनएस 200 बाइक, पर्श, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाईल फोन तीन पीस, चोरी का करीब दो लाख रुपया और सोने एवं चांदी के विभिन्न जेवरात बरामद किये गये है।

ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 13 दिसम्बर को पिठौरिया के केलाबागान और ओएना के पास दिन में ही घर का ताला तोड़कर जेवरात एवं अन्य सामानों की चोरी की गयी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर पश्चिमी अंचल इंस्पेक्टर राजकुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना में शामिल लोगों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के क्रम में पिठौरिया थाना क्षेत्र के अलावे अनगड़ा थाना, एयरपोर्ट थाना, जगरनाथपुर थाना, बीआईटी मेसरा ओपी, लोअर बाजार थाना सहित अन्य थाना क्षेत्रों में भी चोरी करने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि चोरी के सामान को बेचकर इनके जरिये कार, बाइक, लैपटॉप सहित अन्य सामान खरीदा गया है, सभी सामानों को भी विभिन्न स्थानों से बरामद किया गया।