सड़क निर्माण कार्य में बारती जा रही है अनियमितता: प्रमोद उरांव

360° Ek Sandesh Live

Nutan

पेशरार/लोहरदगा: विशुनपुर विधायक प्रतिनिधि सदस्य पेशरार प्रखण्ड के प्रमोद उरांव ने लोहरदगा उपायुक्त महोदय 21 दिसंबर 2023 को लिखित आवेदन देकर आवगत कराया गया कि पेशरार प्रखंड के ग्राम पितरौल पंचायत तुइमू नदी का पुल निर्माण कार्य में जो गाडवाल बनाया गया वह कभी भी धंस सकता है। और साथ ही साथ सड़क निर्माण में अनियमितता बरता जा रहा है। यह पुल का निर्माण पिछले वर्ष 2019-2020 में यह कार्य किया गया था। और ग्रामीण ने बताया कि यह योजना ग्राम प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत् बनवाया गया था। ग्रामीणों ने लोहरदगा उपायुक्त महोदय से मांग किया गया है कि इस पुल पर बना हुआ गाडवाल और रोड़ निर्माण कार्य का गुणवत्ता की उचित जांचकर कार्रवाई की जाए। जांच मांग करने वाले ग्रामीण सुनीता उरांव, बिलपझनू उरांव, रमेश खेरवार, चन्द्रपाल खेरवार, रामजीत खेरवार, लालमनी देवी, सिकन्दर खेरवार आदि हैं।

Spread the love