Eksandeshlive Desk
सिल्ली: 28 दिसम्बर को सिल्ली के प्रेम वाटिका लॉज में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपने गौरवशाली इतिहास का 138 वर्ष पूरे करने जा रही है तथा 139 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रही है । इस मौके पर सिल्ली में कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस धूम धाम से मानाया जायेगा । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो, सिल्ली विधानसभा प्रभारी परितोष सिंह, सिल्ली प्रखंड प्रभारी महताब आलम, जिला उपाध्यक्ष नागेन्द्र नाथ गोस्वामी, जिला सचिव नागेश्वर महतो, सिल्ली विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास रजक साथ ही सिल्ली प्रखंड, सोनाहातु प्रखंड एवं राहे प्रखंड के कांग्रेस पदाधिकारीगण एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहेगें।