विश्व हिंदू परिषद के द्वारा श्री राम मंदिर से आए अक्षत कलश का हुआ गौशाला विकास नगर का भ्रमण

Religious States

Eksandeshlive Desk

रामगढ़ : श्री राम मंदिर अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत कलश का नगर भ्रमण आज गणिनाथ मंदिर से जारा टोला मंदिर प्रांगण तक किया गया, छोटकी मुर्राम से होते हुए रास्ते में जितने भी मंदिर थे सभी में कलश का पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में रामगढ़ के सभी सनातनियों की वृहत उपस्थिति दर्ज हुई।
संबोधन करते हुए विश्व हिंदू परिषद् दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका अनामिका श्रीवास्तव ने कहा की दिनांक 1 जनवरी से 15 जनवरी तक हर हिंदू के घरों तक निमंत्रण पत्रिका दी जाएगी तथा 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने अपने घरों के पास के मंदिर में मंदिर केंद्रित कार्यक्रम करने को कहा गया साथ ही हर घर दीप जले तथा दीपोत्सव हो। सभी के द्वारा संकप्ल लिया गया की उस दिन अपने मंदिरों में कार्यक्रम करेंगे। संतो के आवाहन पर हर सनातनी उस तिथि को मंदिरों से जुड़ कर रहे ये प्रयास करना है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद् अध्यक्ष आलोक रतन चौधरी, विश्व हिन्दू परिषद् जिला मंत्री छोटू वर्मा , मातृ शक्ति प्रमुख अर्चना महतो,संतोष सिंह, बिरजू गोयंका, अरुण राय, अभय वर्मा, संजीव सिंह, जितेंद्र चंद्रवंशी, सत्संग प्रमुख यशोदा देवी, सुमित कुमार, राहुल पासवान,सुनीता चौबे, सुनीता जैसवाल, सुमन सिंह, सावित्री देवी, मनसा देवी, रीना सिंह, सावित्री सिंह, बंदा देवी, कांता देवी, अनिता चंद्रवाशी, शांति देवी, अंजनी कुमारी, कुशुम देवी, सोनी कुमारी, उर्मिलादेवी, जितनी कुमारी शुशीला कुमारी सहित सैकड़ों संख्या में लोग उपस्थित थे।

Spread the love