Ranchi: वैश्विक महामारी कोरोना (COVID-19) संक्रमण के दायरे धीरे-धीरे फिर से बढ़ने लगे हैं. इस सप्ताह आंकड़े दिन प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़े हैं. देशभर में मौसम ने भी करवट ली है. मौसम में बदलाव के कारण लोगों को सर्दी, बुखार और जुकाम का सामना भी करना पड़ रहा है. पिछले 7 हफ्ते से कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. 24 घंटे में 1590 नए केस सामने आए है. 146 दिनों के बाद यह सबसे अधिक मामले हैं. एक दिन में 1500 से अधिक मामले चौकाने वाले हैं.
6 लोगों की हुई मौत
MOH के मुताबिक शनिवार की सुबह जारी की गई हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक एक दिन के 1590 नए मामले आए हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमण से 6 व्यक्तियों की जान भी चली गई है. एक-एक संक्रमित मरीज उत्तराखंड, राजस्थान, कर्नाटक और महाराष्ट्र के तीन हैं. शुक्रवार को देश में कोरोना के 1249 नए मामले आए थे. उस दौरान 2 संक्रमित की मौत हुई थी. शुक्रवार के मुताबिक देश में कोरोना (COVID-19) के 341 नए मामले आए थे. MOH के मुताबिक इस दौरान कोरोना संक्रमण को 910 मरीज मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं. अभी तक देशभर में कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 8601 हो गई है.
रिकवरी रेट बढ़कर 98.79 फीसदी
MOH के मुताबिक डेली पॉजिटिव रेट इस दौरान 1.33 प्रतिशत तो विकली पॉजिटिव रेट 1.23 प्रतिशत है. संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रिकवरी रेट बढ़कर 98.79 फीसदी पहुंच गया है. जबकि मृत्युदर 1.19 फीसदी पर ही स्थिर बनी हुई है. देशभर में कोरोना टिकाकरण की 220.65 करोड़ लोगों को खुराक दी जा चुकी है.