Eksandeshlive Desk
कोलेबीरा: भारतीय जनता पार्टी प्रखंड सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार के नेतृत्व में कोलेबिरा प्रखंड के शाहपुर पंचायत के कनजोगा राजस्व ग्राम में बैठक आयोजित कर पीएम विश्वकर्मा योजना हेतू पंजीकरण कराने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दिनांक विश्वकर्मा जी जयतीं 17.09.2023 को पीएम विश्वकर्मा स्कीम का शुभारंभ किया है।इस योजना से जुड़कर आप स्वरोजगार कर सकते हैं।स्कीम के तहत 1 लाख से 2 लाख रुपए तक 5% कि रियायती ब्याज दर पर ले सकतें हैं।पीएम विश्वकर्मा स्कीम के तहत 18 तरह के कामगारों को जैसे कारपेंटर,नाव निर्माता, अस्त्रकार,लोहार,हथौड़ा और टूलकिट निर्माता,ताला बनाने वाला,सोनार,कुम्हार,मूर्तिकार,पत्थर तोड़ने वाला,गुड़िया और खिलौने बनाने वाला,नाई,मालाकार,टेलर,दर्जी फिसींग,नेट मेकर,झाड़ू चटाई बनाने वाला को इस स्कीम का लाभ मिलेगा।सभी कामगार अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन 15 जनवरी तक करा सकतें है।केंद्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण हेतु कई सारी महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं,इसमें से एक पीएम विश्वकर्म योजना भी है।केंद्र की एनडीए सरकार और हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को गरीब लोगों की चिंता है।लोग कैसे स्वरोजगार से जुड़ें,इसको लेकर केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है।गरीब लोग गरीब ना रहें,सभी को बेहतर और उच्च शिक्षा प्राप्त हो,कोई गरीब भूखे ना सोए,सभी का पक्का मकान हो और साथ ही हमारे मजदूर भाई जो कोई भी लोहार,कुम्हार,नाई इत्यादि हैं उनके लिए एक बेहतर स्कीम है पीएम विश्वकर्म योजना से गरीब कामगार लोगों को लाभ मिलेगा।मौके पर जिला कार्य समिति सदस्य सह शाहपुर पंचायत उप मुखिया रणधीर सिंह,ज्योतिष साहू,नवीन साहू,दुर्योधन साहू,अभिषेक कुमार, कृष्णा साहू देवकुमार साहू सुबोध साहू के अलावे JSLPS की दीदीयों, काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।