रांची विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं के साथ बैठक के बाद कुलपति ने लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय

360° Education

रंजीत कुमार

रांची: रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के साथ छात्र नेताओ की महत्वपूर्ण बैठक कुलपति के कक्ष में आयोजित की गई. बैठक में छात्र हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक छात्र नेताओ ने सात सूत्री मांग कुलपति को सौंपा. जिस पर कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए परीक्षा शुल्क को सौ रूप कम करने का निर्णय लिया है. छात्रों की कुलपति से सात सूत्री मांग निम्नलिखित है। जिसमें आउटसोर्सिंग एजेंसी (एनसीसीएफ) को पूर्णत: रांची विश्वविद्यालय से बाहर किया जाए,दूसरा मांग पीएचडी की बची हुई सीटों को अविलंब भरा जाए,मांडर कॉलेज के प्राचार्य को अविलंब हटाया जाए, रिटायर्ड शिक्षक कर्मचारियों को अवीलंब हटाया जाए,शिक्षको एवं कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरा जाए,खेल गतिविधि को बढ़ाने के लिए सभी महाविद्यालय में व्यवस्था दुरुस्त किया जाए, एग्जामिनेशन फीस कम किया जाने की बात कही। वार्ता के क्रम में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति ने आउटसोर्सिंग के मामले पर कहा की 10 दिनों के अंदर आउटसोर्सिंग एजेंसी के ऊपर हम सभी बैठकर विचार विमर्श करने के उपरांत छात्र हित में निर्णय लेंगे, इस पर वार्ता के प्रतिनिधि मंडल में आए अभाविप झारखंड प्रदेश के मीडिया संयोजक दुर्गेश यादव ने कहा कि आउटसोर्सिंग एजेंसी (एनसीसीएफ) जिसे यूजीसी ने ब्लैक लिस्ट किया है, आखिर विश्वविद्यालय की क्या मजबूरी है कि उसे आउटसोर्स कर विश्वविद्यालय का कार्य कराया जा रहा है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने सभी मांगों को लेकर सकारात्मक रुख के विश्वविद्यालय की कुलपति का आभार प्रकट किया। बता दे रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के द्वारा नववर्ष के अवसर पर विश्वविद्यालय में सुधार के किए रांची विश्वविद्यालय का विजन 2024 जारी किया गया था. कुलपति ने यह भी कहा विश्विद्यालय में सुधार के लिए वे नियमित अंतराल में छात्र प्रतिनिधियों से बैठक करते रहेंगे. बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश मीडिया संयोजक दुर्गेश यादव , रांची विश्वविद्यालय संयोजक शिवेंद्र सौरभ, महानगर संगठन मंत्री अभिनव जीत ,प्रदेश कार्यालय सह मंत्री विद्यानंद राय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित शेखर, महानगर मंत्री ऋतुराज साहदेव , महानगर सह मंत्री अमन साहू मौजूद रहे। मौके पर रांची विश्वविद्यालय के रजिस्टर, प्रॉक्टर , ओ एस डी मौजूद रहे.