Ranchi: रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस मुख्यालय की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. ATS, जिला पुलिसबल और CRPF के 13 हजार से अधिक जवान सभी जिलों में तैनात कर दिए गए हैं. सबसे अधिक पुलिसबल की तैनाती रांची और हजारीबाग जिले में की गई है. सभी रेंज डीआइजी को भी अलग से 150-150 समेत कुल 1100 सशस्त्र बल और लाठीबल उपलब्ध कराया गया है. पूरे राज्य में शोभा यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय कंट्रोल रूम के द्वारा की जाएगी. इसके लिए वहां भी एक DIG, तीन SP, तीन DSP और तीन इंस्पेक्टर की तैनाती 29 मार्च से हो जाएगी. वहीं, रामनवमी की समाप्ति तक मुख्यालय कंट्रोल रूम में जवानों की ड्यूटी तीन शिफ्टों में रहेगी.
महिला CRPF की तैनाती की गई
राजधानी रांची में एक कंपनी रैफ के अलावा दो कंपनी रैप का भी प्रदान किया गया है. रामनवमी की समाप्ति के बाद रैफ को हजारीबाग भेज दिया जाएगा. जमशेदपुर में चार DSP के अलावा एक कंपनी रैप की तैनाती की गई है. हजारीबाग जिला में 14 DSP, 20 इंस्पेक्टर, 250 सब इंस्पेक्टर और ASI के अलावा रामनवमी में एक कंपनी रैफ, एक कंपनी रैप की तैनाती और एटीएस की टीम भी तैनात की गई है. गिरिडीह में 6 DSP, 5 इंस्पेक्टर, एक कंपनी CRPF की तैनाती की गई है.
रामनवमी के बाद CRPF को हजारीबाग जिला भेज दिया जाएगा. पलामू में एक कंपनी महिला CRPF की तैनाती की गई है. लोहरदग्गा में तीन DSP, 20 ASI और SI के अलावा एक कंपनी CRPF की तैनाती है. पलामू और लोहरदगा से रामनवमी के बाद CRPF को हजारीबाग जिला भेज दिया जाएगा. दुमका जिला में भी एक कंपनी CRPF की तैनाती की गई है.