sunil verma
राची: नगरी बस्ती बुकरू रांची में सीसीएल के जन आरोग्य केन्द्र द्वारा नि:शुल्क चर्म रोग (लेप्रोसी) सहित अन्य बिमारियों के जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञों चिकित्सकों द्वारा 142 लोगों का जांच एवं चिकीत्सीय परामर्श दिया गया। शिविर में विशेषकर हाईपरटेंशन, कुष्ठ रोग एवं आंख का नि:शुल्क जांच किया गया जिसमें 60 लोगों का शुगर एवं 42 लोगों का हिमोग्लोबीन भी जांच किया गया।शिविर के सफल आयोजन में सीएमएस सीसीएल डॉ. जेन, सीएमएस मयूरी भट्टाचार्य, . प्रीती तीग्?गा, डॉ. शशिकान्त प्रसाद, डॉ. अनिता होरो, डा. अम्?बरीश कुमार, डा. अंकुर, डा. पायल, डा. शिखा, कमलेश पंडित, मुन्ना कुमार सिंह, हरमन खलको एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ग्रामीणों ने इस स्वास्थ्य शिविर पर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त किया ।