माले नेता प्रताप चौधरी को श्रद्धांजलि दी गयी

Politics States

Eksandeshlive Desk
रांची : भाकपा-माले के पूर्व राज्य कार्यालय सहायक कॉ प्रताप चौधरी के निधन पर आज होटल ग्रीन हॉरिजन में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाकपा माले के नेताओं कार्यकतार्ओं के साथ सामाजिक, वामपंथी लोकतांत्रिक लोगों ने कॉ प्रताप की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की और मौन श्रद्धांजलि दी।
शोक सभा में माले नेता क्रमश: मोहन दत्ता, भुनेश्वर केवट, विनोद लहरी, त्रिलोकीनाथ, अनंत प्रसाद गुप्ता, समर सिन्हा, जय शंकर चौधरी, शांति सेन, आइति तिर्की, सिनगी खल्को, भीम साव, सोनाली केवट, उमेश कुमार, नौरिन अख्तर आदि उपस्थित थे।

Spread the love