प्रल्हाद जोशी ने पोर्टल एवं कोल इंडिया की विभिन्न सीएसआर परियोजनाओं का उद्घाटन किया

360° CCL
Sunil verma

रांची: कोयला और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कोयला खदान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) का केंद्रीकृत दावा प्रसंस्करण और निपटान पोर्टल लॉन्च किया। इस पोर्टल के माध्यम से कर्मचारियों के भविष्य निधि से सम्बंधित किसी भी दावे का त्वरित निपटारा पूरी पारदर्शिता के साथ होगा। इतना ही नहीं इस पोर्टल में सभी प्रकार की सूचनाएं संरक्षित एवं उपलब्ध रहेगी। यह मैन्युअल रूप से भविष्य निधि का दावों के निपटारा करने की वर्तमान प्रक्रिया को प्रतिस्थापित करेगा। सी-डीएसी इंडिया द्वारा विकसित यह वेब पोर्टल 3.5 लाख सीएमपीएफ ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करेगा और 6 लाख से अधिक पेंशनरों को इसका लाभ होगा। सीआईएल के शिक्षा एवं कौशल विकास से सम्बंधित सीएसआर योजनाओं का भी उद्घाटन मंत्री ने झारखंड के सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं और कंप्यूटर लैब के निर्माण के लिए कोल इंडिया लिमिटेड की सीएसआर परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। ज्ञात हो कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से सीआईएल 27.08 करोड़ की अनुमानित लागत के साथ 200 स्कूलों को सहायता प्रदान करेगी। कोयला क्षेत्रों और उसके आसपास के समुदायों के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना कोल इंडिया लिमिटेड की सीएसआर पहल की प्राथमिकता है। कम्पनी आस – पास के क्षेत्रों के युवाओं में कौशल विकास करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की तकनीकी साझेदारी के साथ, कई कौशल विकास संस्थानों की स्थापना करेगा। इन संस्थानों द्वारा बेरोजगार उम्मीदवारों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर स्वावलंबी बनाया जायेगा। यह परियोजना सीआईएल की सहायक कंपनियों में दो चरणों में पूरी की जाएगी। सीसीएल में भी यह पायलट प्रोजेक्ट शीघ्र ही शुरू होगा। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया और अपनी सीएसआर गतिविधियों से, युवाओं को कुशल एवं सक्षम बनाने का काम कर रहा है, उम्मीद है कि ये परियोजनाएं कोल इंडिया को एक ब्रांड के रूप में उभरने में मजबूती प्रदान करेगा।