समाज को शिक्षित एवं राजनीतिक तौर पर जागरूक करना समय की मांग : मुकुल नायक

360° Ek Sandesh Live Politics


sunil verma
रांची:
केदली गांव में झारखंड युवा घासी समाज संघ का बैठक बिनोद नायक की अध्यक्षता में रखी गयी। संचालन लोकहित अधिकार पार्टी बुढ़मू प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष चांदनी सोनवानी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से युवा घासी समाज के अध्यक्ष सह कांके विधानसभा प्रभारी मुकुल नायक, मुख्य संरक्षक महावीर नायक एवं बुढ़मू क्षेत्र से समाज के अगुवा प्रतिनिधिगण शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए, मुकुल नायक ने कहा समाज को शिक्षित एवं राजनीतिक तौर पर जागरूक करना समय की मांग है। श्री महावीर नायक ने कहा समाज की आने वाली पीढ़ियों को यदि बेहतर बनाना है तो बच्चों को मोबाइल एवं समाज के युवा पीढ़ी को नशा से दूर रहना होगा। मौके पर समाज के अगुआ रेणु देवी,सुनिता देवी,मीना देवी,शांति देवी,उर्मिला देवी,सोनी देवी,पुजा देवी,प्रिती देवी,सुनिता देवी,महावीर मुंडा,बढ़न नाईक,लक्ष्मण नाईक,बुधराम नाईक,बरजु नाईक,प्रभा देवी,नीरज नाईक सहित समाज के दर्जनों प्रतिनिधिगण शामिल हुए।