होली चाइल्ड स्कूल शिकारीपाड़ा के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

Editorial States

Eksandeshlive Desk

शिकारीपाड़ा : शिक्षा सचिव झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में आज शिकारीपाड़ा में होली चाइल्ड स्कूल के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली में बच्चों ने तख्तियां पकड़ रखी थी जिस पर बच्चों को विद्यालय भेजने एवं बेहतर शिक्षा के लिए स्लोगन लिखे हुए थे। मौके पर मौजूद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमिताभ झा ने कहा कि शिक्षा सचिव के निर्देश के आलोक में कुछ दिन पहले बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु अभिभावकों को जागरूक करने के लिए सीटी बजाओ अभियान चलाया गया था उसी के आलोक में प्राइवेट विद्यालयों में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि अभिभावक अपने बच्चों को किसी न किसी विद्यालय में अवश्य भेजें। रैली में बच्चों के अलावे होली चाइल्ड स्कूल अंबाजोड़ा शिकारीपाड़ा के शिक्षक शिक्षिकाएं भी शामिल थे।