डीटीओ दुमका ने पत्थर चिप्स एवं ईंट परिवहन कर रहे नौ वाहनों को किया जब्त

Crime States

Eksandeshlive Desk

शिकारीपाड़ा : दुमका जिले का शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र हमेशा किसी न किसी कारणवश अखबारों की  सुर्खियों में बना रहता है। चाहे मामला कोयले की तस्करी का हो या पत्थर एवं बालू के अवैध कारोबार का । प्रशासन के लाखों दावों एवं वादों के बावजूद अवैध कारोबारी एवं वाहन चालक अपनी कारगुजारियों को अंजाम देने में लगे रहते हैं। इसी क्रम में सोमवार की देर रात डीटीओ दुमका जयप्रकाश करमाली ने औचक निरीक्षण कर जोड़ा होटल मोहुल पहाड़ी के पास से नौ ट्रकों को जप्त किया जिसमें तीन ट्रक पत्थर चिप्स से लदे हुए एवं छ: ट्रक में ईंटों का परिवहन किया जा रहा था । जांच के क्रम में उक्त वाहनों से किसी प्रकार का परिवहन चालान एवं अन्य आवश्यक कागजात नहीं मिले। ‌  सभी ट्रकों को जप्त कर शिकारीपाड़ा पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है एवं पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।

Spread the love