Eksandeshlive Desk
रांची: खोरीमहुआ में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उस्मानिया एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा आयोजित आॅल झारखंड एजुकेशन अवेयरनेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन जेयूए पब्लिक स्कूल जामिया नगर खोरीमहुआ के प्रांगण में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शाहीन एंड ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अब्दुल कदीर, झारखंड अमीर शरीयत मुफ्ती नजर तौहीद शेख उल-हदीस जामिया रशीदुल उलूम चतरा व सदस्य आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनेल लॉ बोर्ड उपस्थित थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अमीरे शरीयत झारखण्ड के मुफ्ती नजर तौहीद ने की। सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ. अब्दुल कदीर ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी मुस्लिम समाज शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है। यही कारण है कि विकास के साथ-साथ देश के कानून ब्यवस्था से अनभिज्ञ है। कहा कि लोग शिक्षा को बढ़ावा देने के बजाय फिजुल खर्ची पर विशेष ध्यान दे रहें है। उन्होंने कहा अंधविश्वास समाज को दीमक की तरह खोखला करते जा रहा है। अगर हम समाज की चिंता करते हैं तो पहले हमें फिजुल खर्ची बर्थडे पार्टी, निकाह की दावत से बचना होगा। कहा हमें अपनी संस्कृति को नही भूलना चाहिए। आज पश्चिमी सभ्यता को अपना कर छोटे-छोटे कपड़े पहन कर अपनी इज्जत आबरू को भी दांव पर लगा रहें है इससे बचने की जरूरत है। सभा में अतिथियों को पुष्प गुच्छ तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिसके उपरांत अतिथियों द्वारा जामिया उस्मान बिन अफ्फान की आधरशिला रखी गयी। मौके पर मौलाना नसीम अनवर नदवी अध्यक्ष फातिमा एजुकेशनल ट्रस्ट इटकी, मौलाना अब्दुल मुबीन रिजवी अध्यक्ष फुरकान एजुकेशनल ट्रस्ट ईसरी, मौलाना मुफ्ती गुलाम रसूल कासमी, मौलाना शकीलुर रहमान कासमी महासचिव जमीयत उलमा हजारीबाग, उस्मानिया एजुकेशनल ट्रस्ट अध्यक्ष मौलाना इलियास मजाहिरी सैकड़ों के संख्या में समाजसेवी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।