झामुमो की न्याय यात्रा में हेमन्त सोरेन के पक्ष में लगे जमकर नारे

Politics

Deepak mishra

लातेहारः  तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को साजिश के तहत गिरफ्तार करने के विरोध में लातेहार के सभी पंचायतों में न्याय यात्रा झामुमो द्वारा निकाली जा रही है। इसी क्रम में झामुमो लातेहार प्रखंड कमेटी द्वारा सदर प्रखंड के सासंग पंचायत के विभिन्न गांव व टोला में न्याय यात्रा निकाली जा रही है। इससे पहले गांव के सभी धार्मिक स्थलों में हेमंत सोरेन की रिहाई के लिये आशीर्वाद और दुआ मांगी जा रही है। इस मौके पर झामुमो नेता व कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन मत घबराना , तेरे पीछे सारा जमाना जैसे नारा लगाया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने कई जन-उपयोगी योजनाओं का शुभारंभ किया है। हेमन्त सोरेन की सरकार काफी लोकप्रिय हो रहा था इस घबड़ा कर भाजपा ने एक साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया है। इस मौके पर आमंत्रित जिला उपाध्यक्ष इंद्रदेव उरांव , जिला उपाध्यक्ष मानिक गंझू , जिला संगठन सचिव पॉल एक्का , प्रखंड सचिव एहसान अंसारी , पंचायत अध्यक्ष रविन्द्र उरांव व पंचायत सचिव समेत सैकड़ों ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्थित थे।