रामरेखा धाम में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

360° Ek Sandesh Live Health

AMIT RANJAN

सिमडेगा: स्वास्थ्य विभाग एवं हँस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रामरेखा धाम में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीसी दास प्रमंडलीय आयुक्त, छोटानागपुर ने स्वास्थ कैंप में पहुंच सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को मुहैया कराई जाने वाले स्वास्थ सेवाओं का जायजा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अजीत खलखो, DRCHO, उपसंचालक रामरेखा धाम एवं हँस फाउंडेशन के सीनियर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर और समस्त मेडिकल टीम के द्वारा किया गया। इस दौरान लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य मेलों का आयोजन 27 फरवरी को किया गया। इन स्वास्थ्य मेलों में कई तरह की बीमारियों जैसे गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, आंख-नाक-कान की जांच, वृद्धजनों की जांच, मोतियाबिंद की जांच, टी.बी. जांच के साथ सामान्य स्वास्थ्य जांच की जा रही है। स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य जागरूकता के साथ-साथ स्वास्थ्य शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। शिविर की जानकारी देते हुए हँस फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने बताया कि कुल 250 लोगों को सेवाएं दी गयी है, इसमें डिजिटल स्वास्थ्य आईडी निर्माण, गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुख कैंसर स्क्रीनिंग, आयुष्मान भारत कार्ड जारी करना, बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं, गतिविधियां साथ ही जागरूकता और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी है।

इस दौरान लोगों ने सेवाओं के बारे में जानकारी हासिल की, इसके अतिरिक्त 45 लोगों की मोतियाबिंद की जांच की गई, हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग 171 लोगों की हुई। 155 लोगों की मधुमेह स्क्रीनिंग हुई और गर्भवती महिलाओं में हेपेटाइटिस बी की जांच की गई। इसके साथ ही कार्यक्रम में मलेरिया टीबी, कुष्ठ एवं अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत आंखों की जांच भी की गयी। एचआईवी, एड्स, यौन रोग, परिवार नियोजन संबंधित परामर्श भी दिया गया मेले में लैब के द्वारा विभिन्न प्रकार की खून की जांच भी की गयी। इस दौरान श्री डीसी दास प्रमंडलीय आयुक्त, छोटानागपुर, एमओआईसी श्री पंकज, eye स्पेशलिस्ट Dr. आकांक्षा, स्थानीय मुखिया, डॉ लेखरज, डॉ अजय सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।