Eksandeshlive Desk
गिरिडीह : तिसरी अंचल के 32 मौजा के गरीब आदिवासी मूलवासी किसानों से अंचल नजारत में रजिस्टर टू के प्रमाणित प्रतिलिपि का रुपैया जमा करवाने के बाद अंचल अधिकारी द्वारा किसानों को रजिस्टर टू नहीं दिए जाने से से पीड़ित किसान द्वारा विगत 12 दिनों से किए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना के मामले को संज्ञान में लेने का गुहार आज उपायुक्त गिरिडीह और अपर समाहर्ता गिरिडीह को आवेदन देकर किया गया। किसान जनता पार्टी के संरक्षक शुकुल नारायण देव एवं सचिव विजय कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि नए अंचल अधिकारी य कहना हैं कि राशि पहले के अंचल अधिकारी के कार्यकाल में जमा हुआ है इसलिए मैं रजिस्टर टू का प्रमाणित प्रतिलिपि नहीं दूंगा। अंचल अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि एक व्यक्ति को पूरा मौजा का रजिस्टर टू का प्रमाणित प्रतिलिपि नहीं देंगे। अवधेश कुमार सिंह बनाम झारखंड राज्य के मामले में माननीय झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय का भी अंचल अधिकारी अनुसरण करना नहीं चाह रहे हैं। नए अंचल अधिकारी के इस हठधर्मिता से परेशान होकर माननीय झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा 27 फरवरी को रिट याचिका वाद संख्या 5925/2022 में दिए गए फैसले का कॉपी संलग्न करते हुए उपायुक्त और अपर समाहर्ता से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किसान जनता पार्टी के प्रतिनिधियों ने किया है।