राज्य में जहां एक तरफ स्मार्ट सिटी बन रही है, राज्य का विकास हो रहा है, वहीं, जामताड़ा जिले के करमाटांड थाना क्षेत्र में पड़ने वाला मुर्गाबनी गांव से एक खबर आई है. एक पिता ने अपने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी. बेटी की उम्र महज 3 साल थी और छोटे बेटे का उम्र डेढ़ साल था. इन मासूम बच्चों की हत्या इनके अपने पिता ने इसलिए कर दी क्योंकि वो अपने बच्चों के पेट की भूख मिटाने में सक्षम नहीं था.
हत्या के बाद आत्महत्या की कोशिश
दरअसल, बीते बुधवार की सुबह मनोरंजन मरांडी अपने दोनों बच्चों को लेकर नदी में नहाने के लिए निकला लेकिन जंगल की ओर चला गया और अपने बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद अपने गम्छे से अपना भी गला घोटने की कोशिश करने लगा. लेकिन जंगल में जानवर चराने वाले लोगों ने उसकी जान बचा ली. लेकिन फिर मनोरंजन वहां से भाग निकला. पीछे छोड़ गया अपनी साइकिल और अपने बच्चों का शव.
गांव वाले ने इस घटना की सूचना प्रशासन को दी. घटनास्थल पर पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार व थाना प्रभारी नागेश्र्वर साव ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों ने मनोरंजन को जंगल से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
मृत बच्चों के चाचा निरंजन मरांडी (मनोरंजन मरांडी के बड़े भाई) ने इस मामले को लेकर करमाटांड थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. कांड संख्या 29/23 के तहत भादवि की धारा 302 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, हत्या के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के पूछताछ में मरांडी ने बताया कि उसके पास अपने बच्चों का पेट भरने का पैसा नहीं था. वो अर्थिक तंगी से गुजर रहा था. इसी कारण उसने अपने बच्चों कि जान ले ली.