कोलेबिरा : जवाहर नवोदय विद्यालय में पीएम श्री योजनान्तर्गत व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में कौशल हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार सिंहा ने किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के 160 बच्चों को रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सोशल मीडिया, वेब डिजाइनिंग आदि के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकें तथा उन्हें रोजगार का बेहतर अवसर मिल सके। इस मौके पर अमन रात्रे (रोबोटिक्स प्रशिक्षक), दिवाकर झा (सोशल मीडिया प्रशिक्षक), पुरुषोत्तम सिंह (वेब डेवलपमेंट प्रशिक्षक) ने विद्यार्थियों को वयावसायिक शिक्षा के क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया। यह कार्यक्रम 15 दिनों तक जारी रहेगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। इस मौके पर डॉ. सुमन कुमार सिंह (पीएम श्री कार्यक्रम प्रभारी) ने कहा कि नवोदय के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस, उन्हें निखारने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि विद्यार्थी इन क्षेत्रों में भी बेहतर मुकाम हासिल कर सकें। इस अवसर पर सुनील कुमार (कौशल प्रशिक्षक), रुचि गुप्ता (एफसीएसए) सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।