अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): थाना क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इन घटनाओं के पीछे अधिकतर शराब का सेवन कर वाहन चलाना भी एक मुख्य वजह है। इस तरह की घटनाएं प्रायः साप्ताहिक बाजार के दिन कुछ ज्यादा हीं देखने सुनने को मिलती है। जिसपर अंकुश लगाने को लेकर रविवार को प्रतापपुर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में कस्तूरबा विद्यालय के समीप बलवादोहर के आस पास बिक रहे शराब कारोबारियों पर पुलिस का डंडा चला। इस दौरान बाजार में शराब बिक्री कर रहे लोगों को पुलिस के द्वारा खदेड़ा गया तथा गैलन तथा जार आदि में रखे शराब को बहा दिया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा इस बार उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया तथा आइंदा इस तरह के शराब आदि की बिक्री करने से बाज आने की बात कही गई। दरअसल प्रखंड के कई पंचायतों में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे अवैध शराब पीकर नौजवान हीं नही बल्कि बूढ़े बुजुर्ग भी दो पहिया व चार पहिया वाहन चलाकर दुर्घटना को न्योता देते हैं तथा इससे खुद तथा सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों का भी जान माल का नुकसान करते हैं। इस अभियान में सहायक अवर निरीक्षक बिरेंद्र तिवारी सहित थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।