प्रशिक्षु आईपीएस खण्डेलवाल ने संभाला थाने का कार्यभार

Crime Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा):
प्रशिक्षु आईपीएस शुभम कुमार खण्डेलवाल ने प्रतापपुर थाने का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान ये लगभग तीन महीने थाना प्रभारी के रूप में प्रभार में रहेंगे। बताते चलें की शुभम कुमार खण्डेलवाल 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं तथा प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर प्रतापपुर थाने में पदस्थापित हुए हैं।प्रतापपुर थाने की कमान संभालने के पश्चात पुलिस निरीक्षक,अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर थाने में दर्ज अपराध व लंबित अपराधों की समीक्षा की तथा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों की भी जानकारी प्राप्त की तथा लोकसभा चुनाव शांति एवं निष्पक्ष तरीके से कराए जाने सहित थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने को प्राथमिकता देने की बात कही। वहीं पत्रकारों द्वारा प्रतापपुर सदर क्षेत्र में कुछ दिनों से रात्रि पेट्रोलिंग नही होने के सवाल पर उन्होंने इसे दोबारा शुरू करने की बात कही। कानफोड़ू डीजे पर अंकुश लगाने को लेकर सभी डीजे वालों के साथ जल्द हीं थाना परिसर में बैठक कर हिदायत देने की बात उन्होंने कहा। एक सवाल के जवाब पर प्रशिक्षु आईपीएस ने सभी पुलिसकर्मियों से आम लोगों के साथ बेहतर व्यवहार करने की सलाह भी दी।