पथ निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने काम बंद कराया

States

Eksandeshlive Desk
लातेहारः सदर प्रखंड के पंचायत पोचरा ग्राम ललगड़ी से बिचलीदाग पोही तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पथ निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने पथ निर्माण में अनियमितता बरतने आरोप लगाते हुए काम बंद करवा दिया है ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पथ निर्माण कार्य में सुधार नहीं होता है, तब तक निर्माण कार्य बंद रहेगा। इधर पथ निर्माण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत पर जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव और मुखिया रामजीत सिंह योजनास्थल पर पहुंचे  जिप सदस्य ने बताया कि सड़क निर्माण में घटिया किस्म का मेटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही बिना ढलाई किये ही ह्यूम पाइप लगाया जा रहा है विनोद उरांव ने बताया कि बनाये जा रहे गार्डवाल में अलग-अलग साइज का पत्थर लगा दिया जा रहा है योजना स्थल पर कई मजदूरों ने कम मजदूरी देने की शिकायत भी की है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को लेकर विरोध किया था लेकिन संवेदक ने कार्य में सुधार नहीं लाया कहा कि मजदूरों को कम मजदूरी देने की शिकायत पर उन्होंने श्रम अधीक्षक से की है। 

Spread the love