Eksandeshlive Desk
रांची : श्री राणी सती मंदिर द्वारा तीन दिवसीय होली रंगोउत्सव महोत्सव दिनांक 15 मार्च से 17 मार्च तक श्री राणी सती मंदिर रातु रोड में मनाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक प्रदीप नारसरिया ने बताया कि दादी जी का भव्य दरबार बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा सजाया जाएगा एवं प्रथम बार रांची में दादी जी की संगोष्ठी जो 15 मार्च 2024 संध्या 5:00 बजे से तेजस राणा द्वारा किया जा रहा है इस संगोष्ठी में दादी जी के बारे में चचार्एं होंगी कोई भी भक्त के मन में अगर कोई सवाल है तो वह उसकी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं एवं दिनांक 17 मार्च 2023 प्रात: 8:00 से 800 महिलाओं द्वारा संगीतमय मंगल पाठ किया जाएगा मंगल पाठ तेजस राणा द्वारा किया जाएगा। दादी जी का मंगल पाठ कार्ड मंदिर में उपलब्ध है दादी भक्तों को मंगल पाठ कार्ड चाहिए वह दादी मंदिर से प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम सहसंयोजक मनोज जालान, कमल खेतावत, राजा भालोठिया ने बताया कि दादी जी के 125 दादी भक्त इस भव्य कार्यक्रम को सजाने में लगे हुए हैं एवं सभी दादी भक्तों एवं रांची वासियों से भी आग्रह किया है कि सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर दादी जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। यह जानकारी मीडिया प्रभारी चंद्रकांत झुनझुनवाला एवं मनीष लोधा ने दी।