Ranchi : विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रांची मोनी कुमारी के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अनुभाजन क्षेत्र रांची के पणन पदाधिकारी और जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मोनी कुमारी ने कहा कि विभागीय दिशा-निर्देशानुसार बेहतर व्यवस्था का प्रयास किया जाएगा।
