मनहों पंचायत समिति के आकाश राम बने अध्यक्ष, जितेंद्र राम महामंत्री

360° Ek Sandesh Live

NUTAN

लोहरदगा: रविवार को जय श्रीराम समिति की बैठक सदर प्रखंड के मन्हो पंचायत में आकाश राम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी उपस्थित हुए बैठक में पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी का विस्तार किया गया। जिसमें सर्व समिति से संरक्षक नवीन लाल सहदेव,विवेक लाल सहदेव, विश्वजीत लाल सहदेव, अध्यक्ष आकाश राम, महामंत्री जितेंद्र राम, कोषाध्यक्ष रवि शंकर राम सह कोषाध्यक्ष पवन कुमार पाठक, उपाध्यक्ष नीलेश तिग्गा, अभिषेक पाठक, बुद्धेश्वर राम संगठन महामंत्री कोलंबस राम, संगठन मंत्री अंकित कुमार सिंह, अमरेश राम, अविनाश उरांव, मीडिया प्रभारी छोटू राम, संपर्क अभियान प्रमुख मोहन उरांव, दिनोज राम को बनाया गयाl नवनिर्वाचित अध्यक्ष आकाश राम ने कहा जय श्री राम समिति के कार्यों के प्रेरणा स्रोत ही हम समिति से जुड़े, आज पंचायत अध्यक्ष बनने पर मुझे गर्व है और मैं पूरे सनातन समाज को एकजुट करने को प्रयासरत रहूंगाl मुझ में भरोसा करने के लिए जिला पदाधिकारी का आभार प्रकट करता हूं मौके पर जिला संरक्षक अजय सोनी, जिला संचालन समिति सदस्य प्रदीप साहू, विक्की कसेरा नगर अध्यक्ष व सदर प्रखंड संचालन समिति सदस्य दीपक साहू, मोहित तिग्गा, राजेश उरांव, आशीष राम, अमित राम, सुरेंद्र उरांव, घासी राम, विशाल लोहरा, कृष्णा उरांव,अशोक राम,पवन राम समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थेl

Spread the love