sunil
रांची: गांधीनगर अस्पताल सीसीएल के जन आरोग्य केंद्र में नि:शुल्क मोतियाबिंद जाँच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस शिविर में 120 लोगों की जाँच की गई। शिविर में चिकित्सा के दौरान 45 मोतियाबिंद के मरीज मिले। इन मरीजों का ईलाज व सर्जरी गांधीनगर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क किया जायेगा। शिविर में शामिल हुए बाकी सभी मरीजों को भी नि:शुल्क दवा दिया गया। ज्ञात हो कि सीसीएल सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी के मार्गदर्शन एवं निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र के नेतृत्व में सीसीएल अपने हितधारकों के लिए इस तरह का आयोजन समय-समय पर करता रहता है। सीसीएल के कमान क्षेत्र सहित आस-पास के लोग इस शिविर का लाभ लेने के लिए शामिल हुए। इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों को नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा प्रदान करना था। इस शिविर के सफल आयोजन में डॉ. रत्नेश जैन, सीएमएस इंचार्ज, सीसीएल, डॉ. प्रीति तिग्गा, सीएमओ, सीएसआर इंचार्ज, डॉ. दीपाली, डॉ. सत्यप्रकाश रंजन, डॉ. रजनी कुजूर, नेत्र विशेषज्ञ, डॉ. स्मिता आनंद, डॉ. शिल्पी झा, डॉ. अंशु, डॉ. शाम्भवी एवं पारा मेडिकल स्टाफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।