अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र जोतडीह में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जोगीडीह पंचायत के मुखिया बिरेंद्र यादव ने गर्भवती,धात्री व छह माह से तीन वर्ष के बच्चों के बीच फोर्टिफाइड प्रोसेस्ड पूरक पोषाहार पैकेट का वितरण किया।उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए जीवनचक्र एप्रोच अपनाकर चरणबद्ध ढंग से पोषण अभियान चलाया जा रहा है ।भारत सरकार द्वारा शुन्य से 06 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में समयबद्ध तरीके से सुधार हेतु महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय पोषण मिशन का गठन किया गया है।राष्ट्रीय पोषण मिशन अर्न्तगत कुपोषण को चरणबद्ध तरीके से दूर करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं।झारखंड राज्य में भी पोषण पखवाड़ा अभियान 9 मार्च से प्रारंभ है जिसका समापन 23 मार्च को होगा।इस अवसर पर वार्ड सदस्य जयंत भारती,सेविका संतोषी कुमारी,सहायिका संजु देवी,स्वास्थ्य सहिया अरूणा देवी व गांव की अन्य महिलायें उपस्थित थी।